फाइनल लेसन क्या होता है
फाइनल लेसन के लिए जरूरी बाते
1. सबसे पहली बात दोस्तों आप जब फाइनल लेसन देने जाये तब आपके पास कम्पलीट बना हुवा लेसन होंना चाहिए और जो लेसन आपने बनाया उसके बारे में आपको पूरा knowlegde होना चाहिए यानि की वो लेसन आपको याद भी होना चाहिए जिसे आप बिना dairy को देखे कक्षा में आसानी से पढ़ा सके
2. दोस्तों आपने जिस बारे में लेसन बनाया है उसका चार्ट और मॉडल भी आपके पास होना चाहिए इसलिए आपको वोही टॉपिक लेना चाहिए जिसमे की आप अच्छा सा मॉडल भी बना सके क्योकि फाइनल लेसन के लिए मॉडल या चार्ट होना जरूरी भी होता है
3. आपके पास टीचिंग एड भी होना जरूरी है जैसे की लपेट फलक ,डस्टर ,चोक,संकेतक इत्यादि
4. दोस्तों जब आप बच्चो के सामने लेसन प्रेजेंट करे तब आपके अन्दर आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी होता है ऐसा नही की जब आप लेसन प्रेजेंट करो तब आपके अन्दर डर या घबराहट हो क्योकि परीक्षक आप का आत्मविश्वास ही पता करते है की ये शिक्षक किस तरह से लेसन प्रेजेंट करेगा और इसके अन्दर आत्म विश्वास की कमी है या नही
5. जब आप लेसन प्रजेंट करने जाये तब आप अपना ड्रेसिंग स्टाइल जरुर चेक करे ऐसा नही की बिना सही से तेयार हुए ही कक्षा में चले जाये और बच्चे आपको देख कर हसने लग जाये की सर या मेडम कैसे है ड्रेसिग भी ठीक से नही करके आये वेसे ये चीज हमे हर जगह ही जरूरी होती है
6. जब आप कक्षा में प्रवेश करे तो सबसे पहले बच्चो को गुड मोर्निग ,या गुड अफ्फ्टर नून ,जरुर बोले
7. उसके बाद आपको ब्लैक बोर्ड की पूर्ति सही से करनी चाहिए इसमें किसी तरह की गलती नही होनी चाहिए
8. उसके बाद आप बच्चो से अपने लेसन के प्रस्तावना प्रशन पूछकर लेसन स्टार्ट कर सकते है अगर आप कहानी या कविता से लेसन स्टार्ट कर रहे है तो वेसे भी लेसन स्टार्ट कर सकते है
9. लेसन प्रेजेंट करने के बाद बच्चो को गृह कार्य देवे और आपने ब्लैक बोर्ड में जो कुछ भी लिखा है उसे साफ करके जाये और फिर क्लास छोड़ते समय सभी बच्चो को धन्यवाद जरुर कहे
फाइनल लेसन कैसे बनाये(final lesson kaise banaye)
- गणित की दैनिक पाठ योजना कैसे बनाये,math lesson plan for class 5th
- हिंदी की दैनिक पाठ योजना कैसे बनाते है
- संस्कृत की दैनिक पाठ योजना कैसे बनाये
- English Dainik Path Yojana Kaise Bnaye